इस देश में दर्दनाक हादसा- पटरी से उतरी ट्रेन, कई लोग कटे हर ओर मची चीख-पुकार

img

मिस्र की राजधानी (Capital) काहिरा में 18 अप्रैल को एक रेलगाड़ी रेलवे ट्रैक से उतर गई, जिससे कम से कम ग्यारह लोगों की मौत हो गई और 98 लोग जख्मी हो गये। अफसरों ने ये सूचना दी। रेलवे (Railway) प्रशासन ने एक बयान में कहा कि काहिरा से उत्तर में कालुबिया प्रांत के बान्हा शहर में रेलगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।

railway accident

इंटरनेट पर हादसे के क्लिप सामने आए हैं, जिसमें रेलगाड़ी के डिब्बे पलटे नजर आ रहे हैं और इसकी चपेट में आए लोग बाहर निकलते दिखाई देते हैं। ये ट्रेन नील नदी डेल्टा के शहर मनसउरा से मिस्र की राजधानी काहिरा जा रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हादसे में 98 लोग जख्मी हुए हैं और दुर्घटना की वजह फौरन पता नहीं चल पाई है।

बीते दिनों साउथ मिस्र में एक और रेल दुर्घटना हुई थी। इस खतरनाक ट्रेन हादसे में तकरीबन 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 66 लोग घायल हुये थे। ये दुर्घटना राजधानी काहिरा के साउथ में 365 किलोमीटर दूर सोहाग प्रांत के तहता शहर के निकट हुआ था। यह हादसा मध्य मिस्र में उस वक्त हुआ, जब किसी ने एक ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई। इसके चलते पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन इससे टकरा गई।

Related News