img

पाकिस्तान जहां एक तरफ कंगाल होने की कगार में है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में आ रही बाढ़ ने मुल्क को तबाह कर दिया है। गरीब पाकिस्तान को बाद में निर्धन बना दिया। जहां लोग भूखे मरने लगे हैं। महंगाई आसमान पर पहुंच गई है।

हालांकि पाकिस्तान की ऐसी तस्वीर बीते साल भी देखने को मिली थी जब पूरा देश बाढ़ की वजह से बर्बाद हो गया था। पूरे विश्व से कर्ज मांगने और गिड़गिड़ाने पर पाक सरकार को मजबूर होना पड़ा था। इसलिए बाढ़ से उबरे भी नहीं थे कि इस बार पाकिस्तान में फिर जोरदार बारिश और बाढ़ से पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है।

बारिश की वजह से 50 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग जख्मी हो गए। हजारों घर बह गए। पंजाब प्रांत में तो मूसलाधार बारिश से बहुत बुरा हाल है। देश के आपदा प्रबंधन ने बताया कि जून के आखिरी सप्ताह में मॉनसून से पहले ही भारी बारिश ने कई प्रांतों में बर्बादी की इबारत लिखी। पूरे पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। वर्षा के चलते अब तक 50 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। निरंतर आ रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात है और ऐसे में मुल्क में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 87 लोग घायल हैं।

देश के आपदा प्रबंधन एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जून के आखिरी हफ्ते में मॉनसून पूर्व बारिश की शुरुआत हुई थी, जो निरंतर पूरे मुल्क में जारी है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम यानी की एमजीएम के अनुसार देशभर में कम से कम 62 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 15 मवेशी भी मारे गए हैं। लाहौर की बात करें तो लाहौर में हफ्ते रिकॉर्ड बारिश होने से बाढ़ आ गई।

लाहौर में इस बार इतना पानी बरसा जितना बीते 30 साल भी नहीं बरसा। लाहौर में नौ घंटे में 10 इंच से ज्यादा बारिश में हाहाकार मचा दिया। बलूचिस्तान के अलग अलग जिलों में जबरदस्त बारिश हुई, जिससे सिंध और पंजाब प्रांत को जोड़ने वाले कुछ राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बारिश और बाढ़ पैदा करने वाले खतरे के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है। 

--Advertisement--