PAK के इंजमाम उल हक ने कहा- अगर महान से भी कोई बड़ा शब्द़ है तो मैं इस भारतीय खिलाड़ी के लिए बोलूंगा

img

नई दिल्ली॥ वर्तमान में इंजमाम उल हक अक्सर अपनी टीम के खिलाड़ियों को लेकर सलाह देते रहते हैं इतना ही नहीं क्रिकेट को लेकर इंजमाम उल हक के बयान भी आए दिन आते ही रहते हैं।

आप सभी की नॉलेज के लिए बता दें कि इंजमाम उल हक एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं इस चैनल पर इंजमाम उल हक ने एक वीडियो में इण्डिया के पूर्व क्रिकेटर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा कि अपने पूरे क्रिकेट करियर में दुनिया के सभी खिलाड़ियों का सामना किया, लेकिन उन्हें किसी भी गेंदबाज की गूगली से कोई परेशानी नहीं हुई।

लेकिन, इंजमाम उल हक के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी गुगली इंजमाम को परेशान कर दे दी थी। इस दौरान इंजमाम उल हक ने सचिन तेंडुलकर की प्रशंसा करते हुए आगे कहा कि तेंदुलकर के लिए महान से भी कोई बड़ा शब्द हो तो वह मैं उनके लिए कहना चाहूंगा।

पढ़िएःIPL से ठीक पहले रिषभ पंत को इस दिग्गज ने लगाईं फटकार, कहा- ऐसा मत करो नहीं तो वरना॰॰॰

इसके आगे इंजमाम उल हक कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में वकार यूनुस, इमरान खान और वसीम अकरम जैसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया है और मुझे नहीं लगता कि कोई भविष्य में सचिन तेंदुलकर के जैसा बन पाएगा। सचिन ने अपनी पहली ही सीरीज के दौरान दिग्गज बल्लेबाजों की तरह प्रदर्शन किया था इतना ही नहीं उन्होंने स्पिनर मुश्ताक अहमद की बॉल पर छक्का भी जड़ा था।

Related News