अभी- अभी- पाक के पूुर्व पीएम को हुई 7 साल की जेल, जानिए क्या है मामला

img

नई दिल्ली ।। Pakistan के अपदस्थ पीएम नवाज शरीफ की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एवनफील्‍ड भ्रष्‍टाचार मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट से बरी होने के बाद अब अल-अजीजिया स्‍टील मिल्‍स भ्रष्‍टाचार मामले में Pakistan की अदालत ने उन्‍हें 7 साल जेल की सजा सुनाई है।

अदालत ने उन पर 25 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया। हालांकि फ्लैगशिप मामले में अदालत ने उन्‍हें बरी कर दिया। नवाज शरीफ को यह सजा Pakistan की जवाबदेही अदालत ने सुनाई है, जो पूर्व में उन्‍हें एवनफील्‍ड मामले में भी दोषी करार दे चुकी है।

पढ़िए- पाक पीएम इमरान ने दी पीएम मोदी को धमकी, सुनकर आ सकता है गुस्सा

Pakistan की जवाबदेही अदालत ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को जुलाई में क्रमश: 10 साल और 7 साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि सितंबर में इस्‍लामाबद हाई कोर्ट ने उन्‍हें बड़ी राहत देते हुए उनकी जेल की सजा सस्‍पेंड कर दी और उनकी रिहाई का आदेश दिया।

कोर्ट ने यह फैसला शरीफ परिवार की याचिका पर दिया था, जिन्‍होंने एवनफील्‍ड भ्रष्‍टाचार मामले में उन्‍हें सुनाई गई सजा को चुनौती दी थी। हालांकि, नवाज शरीफ एक बार फिर कानूनी पेंच में उलझ गए हैं। इस्लामाबाद स्थित Pakistan की जवाबदेही अदालत ने सोमवार को उन्‍हें अल-अजीजिया मामले में 7 साल कैद की सजा सुनाई।

फोटो- फाइल

Related News