मोदी की डिक्शनरी में पाकिस्तान और मुस्लिम दो ही शब्द- सूरजेवाला

img

नई दिल्ली॥ अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक मानहानि केस के सिलसिले में अहमदाबाद आए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने एनआरसी के मुद्दे पर पीएम मोदी सरकार को आडे हाथ लिया| अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सूरजेवाला ने कहा कि आज देशभर में इस नागरिकता कानून का विरोध किया जा रहा है| पीएम मोदी की डिक्शनरी में पाकिस्तान और मुसलमान दो ही मुद्दे है|

यदि यह दोनों मुद्दे निकल जाते हैं तो मोदी सरकार के पास और कोई मुद्दे ही नहीं रह जाएंगे| जब चुनाव हारने लगते हैं तब हिन्दू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान को सरकार मुद्दा बना लेती है| उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को अमित शाह के भाषण की जरूरत नहीं है| देश के युवाओं को नौकरी चाहिए| युवाओं को महंगाई से मुक्ति चाहिए| जंगल, जमीन और अधिकार सरकार छीन रही है, उस पर वह कभी चर्चा नहीं करती|

आपको बता दें कि एडीसी बैंक ने कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है| पिछले साल जून में सूरजेवाला आरोप लगाया था कि बैंक ने 2016 में नोटबंदी के पांच दिन के भीतर 745.58 करोड़ रुपए के पुराने नोट नए नोटों में बदले थे| इस बैंक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक निदेशक हैं|

पढ़िए-जामिया हिंसा को लेकर अभी-अभी- आई बड़ी खबर, मोदी सरकार ने अचानक उठाया इतना बड़ा कदम, एक झटके में…

Related News