हिंदुस्तान से पाकिस्तान यहां खा गया मात, करनी पड़ी मोदी सरकार से वार्ता

img

लाहौर ।। कश्मीर में धारा 370 निष्प्रभावी करने के बाद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में हिंदुस्तान के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भेजने के साथ दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेनें Samjhauta Express और थार एक्सप्रेस रद्द कर दी, लेकिन मंगलवार रात ऐन मौके पर पाकिस्तान ने दोनों देशों के अफसरों के मध्य हर महीने होने वाली टिड्डी समीक्षा बैठक को हरी झंडी दे दी।

इसके बाद बुधवार दोपहर 3:30 बजे दोनों देशों के टिड्डी नियंत्रण अफसरों के मध्य बैठक आयोजित कर एक-दूसरे के देश में टिड्डी हमले की समीक्षा की गई। बैठक में पाकिस्तान सरकार के प्लांट प्रोटेक्शन विभाग के तकनीकी निदेशक डॉ.तारिक मोहम्मद खान ने कहा कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में टिड्डी से मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रण के लिए मेलाथिन पेस्टिसाइड के अलावा अन्य पेस्टिसाइड भी प्रयोगा किए जा रहे हैं।

पढ़िए-ट्रंप ने मोदी सरकार पर डाला दबाव, अब हिंदुस्तान को भी युद्ध के मैदान में…

हिंदुस्तान व पाकिस्तान के टिड्डी नियंत्रण अफसरों की बैठक 21 अगस्त को बाड़मेर के मुनाबाव में प्रस्तावित थी। हिंदुस्तान की ओर से सीमा सुरक्षा बल ने अगस्त के प्रथम सप्ताह में ही पाकिस्तान को इस संबंध में सूचना दे दी थी। सामान्यत: पाकिस्तान की ओर से बैठक से 1 सप्ताह पहले ही कन्फर्मेशन मिल जाती है लेकिन इस बार कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान ने इसकी मंजूरी रोक दी।

संयुक्त राष्ट्र के कृषि एवं खाद्य संगठन के अफसरों और खुद पाकिस्तान सरकार के कृषि अफसरों की समझाइश के बाद 20 अगस्त की रात 10 बजे पाकिस्तानी सरकार ने इस बैठक के लिए हांमी भरी। हिंदुस्तानी अफसरों को बीती रात फोन करके बैठक के बारे में जानकारी दी गई। सामान्य तौर पर बैठक सुबह 10 बजे शुरू होती है लेकिन ऐन वक्त पर बैठक का कार्यक्रम बनने से पाकिस्तानी अधिकारी खुद बुधवार सुबह कराची से मुनाबाव के लिए निकले। मुनाबाव में दोपहर 3.30 से शाम 5.30 बजे तक सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में बैठक हुई।

निदेशक डॉ. केएल गुर्जर सहित अन्य अफसर शामिल हुए। डॉ. गुर्जर ने बताया कि पाकिस्तान ने अब तक तीस हजार 70 हेक्टेयर में टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम चलाया है। वहां भी अब वयस्क टिड्डी के मुकाबले होपर्स अधिक है। जिन पर काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हिंदुस्तान ने राजस्थान व गुजरात के जिलों में अब तक 80 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में टिड्डी पर पेस्टिसाइड स्प्रे किया है।

फोटो- फाइल

Related News