पाकिस्तान को मिली बड़ी कामयाबी, UN में हासिल की ये उपलब्धि

img

पाकिस्तान (Pakistan) ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के तीन प्रमुख पैनल की सदस्यता हासिल कर ली है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई है।

Imran khan

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान को अपराध निवारण आयोग एवं आपराधिक न्याय, महिलाओं की स्थिति पर आयोग और जनसंख्या एवं विकास से संबंधित आयोग की सदस्यता हासिल हुई है। ये आयोग विभिन्न सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में अहम रोल निभाते हैं।

जाहिद हफीज ने कहा कि इन तीन अहम आयोगों के लिए पाकिस्तान का एक साथ चुनाव, संयुक्त राष्ट्र में देश की सक्रिय भूमिका और रचनात्मक योगदान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विश्वास का प्रतिबिंब है।

इन आयोगों की सदस्यता के माध्यम से पाकिस्तान देश की प्रतिबद्धता के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और आपराधिक न्याय प्रशासन प्रणालियों की दक्षता एवं निष्पक्षता में सुधार करना, लिंग समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना जारी रखेगा। साथ ही उन पहलों का समर्थन करेगा जिसके जरिये जनसंख्या डेटा और सूचना का उत्पादन और विश्लेषण करने की क्षमता विकसित करने में देशों की सहायता की जा सकेगी। बता दें कि इस सदस्यता के लिए मंगलवार को चुनाव हुए थे।

 

Related News