भारत पर कभी भी कार्रवाई कर सकता है पाकिस्तान, सीमा पर तैनात किए लड़ाकू विमान- सूत्र

img

नई दिल्ली ।। कश्मीर में हुए पुलवामा अटैक के बाद हिंदुस्तान द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाक पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। वहीं अब पाकिस्तान हिंदुस्तान के खिलाफ एक और चाल चल रहा है। पाकिस्तान हिंदुस्तान से सीमा के नज़दीक अपने फाइटर प्लेन की संख्या बढ़ा रहा है।

एयर फोर्स के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने F16 फाइटर प्लेन की नई स्क्वाड्रन बनाई है जिसे मुशफ एयर बेस में बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नए स्क्वाड्रन का नाम ‘Aggressor’ रखा गया है और पाकिस्तान के इस नए स्क्वाड्रन का नंबर 29 के नाम से जाना जाएगा।

पढ़िए-अंधेरी रात में पुलिस ने होटल पर मारा छापा, नाइट सूट में हिना खान हुई अरेस्ट, सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

एयर फोर्स के सूत्रों के अनुसार, स्क्वाड्रन 29 में कुल 8 F16 फाइटर प्लेन को शामिल किया गया है जो किसी भी आपात कालीन स्थित में हिंदुस्तान के खिलाफ तुरंत करवायी कर सकेगा।

इंडियन एयर फोर्स के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी एयर फोर्स के मुशफ एयरबेस में पहले से स्क्वाड्रन 9 है जो F16 फाइटर प्लेन से लैस है और अब ऐसी बेस में एक और F16 स्क्वाड्रन बना कर पाकिस्तानी वायु सेना हिंदुस्तान के खिलाफ अपनी तैयारियों को और आक्रमक बना रही है।

पाकिस्तान के मुशफ एयर बेस को पहले सरगोधा के नाम से भी जाना जाता है जो पाकिस्तान का सबसे पुराना एयरबेस है। पाकिस्तान के पास कुल करीब 30 स्क्वाड्रन है। वहीं इंडियन एयर फोर्स के पास केवल 34 स्क्वाड्रन है और जब साल 2019-20 में हिंदुस्तानीय वायु सेना अपने पुराने पड़ चुके मिग 21 और मिग 27 को फेज आउट करेगी तो स्क्वाड्रन की संख्या घट कर 33 हो जाएगी।

फोटो- फाइल

Related News