पाकिस्तान ने 2 करोड़ रुपए के लिए कर दी ऐसी हरकत, लोगों ने कहा शर्म से डूब मरो

img

दुनिया भर में पाकिस्तानी अपना नाम डुबोने में लगा हुआ है. हर बार पाकिस्तान की सरकार कुछ ना कुछ ऐसा कदम उठा लेती है, जिसके बाद लोग उसको कोसने लगे है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की इमरान सरकार एक बार विवादों में घिर गई है। इसके पीछे की वजह है- कतर के बाद बहरीन के राजा और पांच अन्य शाही परिवार के सदस्यों को 100-100 पक्षियों के शिकार की मंजूरी दी गई है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में संरक्षित पक्षी होऊबारा बस्टर्ड (सोन चिरैया) को लुप्तप्राय माना गया है। इसके शिकार पर भी पाबंदी है, इसके बावजूद सरकार द्वारा शाही परिवार को शिकार की मंजूरी देने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। इमरान सरकार को इन बेजुबान मेहमान परिंदों के शिकार के एवज में करीब दो करोड़ रुपए मिलेंगे।

आपको बता दें कि एक पाकिस्तान अखबार ने अपनी एक खबर में सूत्रों के हवाले से बताया कि विदेश मंत्रालय के उप-प्रमुख प्रोटोकॉल मोहम्मद अदील परवेज ने 2019-20 में शिकार के लिए परमिट जारी किए हैं। यह परमिट बहरीन के राजा शेख हमद बिन ईसा बिन सलमान अल खलीफा, उनके चाचा शेख इब्राहीम, उनके रिश्ते के भाई (जो उनके गृह मामलों के मंत्री भी हैं) लेफ्टिनेंट जनरल शेख राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा और राजशाही के अन्य प्रभावशाली लोगों को दी गई है।

ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में इस तरह की अनुमति पहली बार दी गई है। इससे पहले पाकिस्तान में पूर्ववर्ती सरकारें भी खाड़ी के अन्य देशों के शाही परिवारों को सोन चिरैया के शिकार की इजाजत देती रही हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सिंध, बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत की सरकारों को शाही मेहमानों की खिदमत के लिए विशेष दिशा-निर्देश और परमिट जारी किए हैं। राज्य सरकारों को कहा गया है कि शाही परिवार के सदस्यों को हर तरह की सुख-सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के सामने खोला बड़ा राज, बताया किस रणनीति के साथ बनाई सरकार

Related News