आतंकी ठिकानों पर हिंदुस्तान के हमलों से बौखलाया पाकिस्तान, दी परमाणु हमले की धमकी

img

नई दिल्ली ॥ कश्मीर से धारा हटने और अपने आतंकी कैंपों पर हिंदुस्तान के हमलों से बुरी तरह बौखलाये पाकिस्तान ने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी है। पाकिस्तान की इमरान सरकार में मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि हिंदुस्तान से न्यूक्लियर कम एटोमिक वॉर होगा। जिस तरह की जरूरत होगी, वह उस किस्म का हथियार प्रयोग करेंगे।

अपने ताजा बयान में पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद ने कहा है कि वह 126 दिन धरने में शामिल थे, उस वक्त देश के हालात और सीमा पर हालात ऐसे नहीं थे। अब पाकिस्तान पर गंभीर खतरा है।

पढ़िए-31 से पहले सीमा से सटे इलाकों में नागरिकों पर हमले की तैयारी में पाकिस्तान!

शेख रशीद ने कहा कि हिंदुस्तान के साथ युद्ध खतरनाक होगा। ये पारंपरिक युद्ध नहीं होगा। यह युद्ध एटॉमिक हो सकता है। पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि जो लोग ये सोच रहे हैं कि 4-6 दिन गोले चलेंगे, हवाई हमले होंगे या नेवी के गोले चलेंगे, बिल्कुल नहीं। ये परमाणु युद्ध होगा।

आपको बता दें कि रविवार सुबाह पाकिस्तानी ने तंगधार सेक्टर में गोलीबारी की थी, जिसमें हिंदुस्तानीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की गोली लगने से मौत हो गई थी।

जिसके बाद इंडियन आर्मी ने रविवार को ही पीओके में नीलम घाटी में चार आतंकी कैंप और कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था। हिंदुस्तान की इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के करीब 10 सैन्य जवान और 10 आतंकी मारे गए थे। इसी को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

Related News