Pakistan ने हिंदुस्तान को दी मुंबई की इस जगह पर कब्जा ना करने की धमकी, मचा हड़कंप

img

नई दिल्ली ।। Pakistan ने भारत को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह मुंबई में मौजूद जेनाह हाऊस पर क़ब्ज़ा करने के प्रयास को सफल नहीं होने देगा।

साप्ताहिक प्रेस सम्मेलन के दौरान Pakistan के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता डाक्टर मुहम्मद फ़ैसल का कहना था कि मुंबई में Pakistan के संस्थापक मुहम्मद अली जेनाह का अवास “जेनाह हाऊस” पर हमारा दावा बाक़ी है।

पढ़िए-अमेरिका ने दिया रूस को बड़ा झटका, बदले में रूस ने किया ऐसा काम कि दुनिया भर में मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि Pakistan के दावे को भारत सरकार ने भी माना हैऔर यह दावा बाक़ी रहेगा। Pakistan के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने नई दिल्ली को स्पष्ट संदेश दिया कि जेनाह हाऊस पर भारतीय सरकार के नियंत्रण के प्रयास को सफल नहीं होने देंगे।

कश्मीर में भारतीय सेना के अत्याचारों का उल्लेख करते हुए उनका कहना था कि कश्मीर में भारतीय अत्याचारों का क्रम जारी है और Pakistan निहत्थे कश्मीरियों के जातीय सफ़ाए की भरपूर शब्दों में निंदा करता है।

उन्होंने कहा कि भारत, शक्ति के बल पर अत्याचारग्रस्त कश्मीरियों की आवाज़ को दबा नहीं सकता। उन्होंने मांग की कि भारत अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं को कश्मीर में जारी अत्यारों की जांच की अनुमति दे।

फोटो- फाइल

Related News