हवाई हमले से सदमे में पाकिस्तान, अब भी लग रहा हिंदुस्तान से डर, जानिए क्यों

img

उत्तराखंड ।। बालाकोट में हुई हवाई हमले के सदमे से पाकिस्‍तान उबर नहीं पाया है। अब उसको डर सता रहा है कि हिंदुस्तान इजरायल के साथ मिलकर उस पर दोबारा हमला कर सकता है। पाकिस्‍तान को लगता है कि इस बार यह हमला हिंदुस्तान राजस्‍थान के एयरबेस से कर सकता है।

हालांकि, पाक के एक इंग्लिश न्यूज़पेपर ने यहां तक कहा है कि सरकार को इसकी जानकारी होने के बाद हिंदुस्तान को इस बाबत आगाह कर दिया गया है किया यदि उस पर हमला हुआ तो वह करारा जवाब देगा। इसके बाद इस प्‍लान से फिलहाल हिंदुस्तान ने अपने पांव पीछे खींच लिए हैं।

पढ़िए- पाकिस्तान की काली करतूत आई सामने, हिंदुस्तान पर बड़ी कार्रवाई चाहता था पाक, पकड़ा गया झूठ …

पाक मीडिया के अनुसार, हिंदुस्तान पाकिस्‍तान पर 2 अन्‍य तरीकों से भी हमला करने की फिराक में है। ये हमला आतंकी और आर्थिक भी हो सकता है। पाकिस्‍तानी मीडिया में जिस तरह की चर्चा हिंदुस्तान को लेकर चल रही है उससे यह साबित हो गया है वह काफी डरा सहमा है। लेकिन यहां पर एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर पाकिस्‍तान ने इजरायल का यहां पर क्‍यों जिक्र किया है।

अब से पहले इस तरह की बात पाक की ओर से कभी सामने नहीं आई। लेकिन इस बार पाकिस्‍तान ने जिस वजह से इजरायल का जिक्र किया है वह बेहद खास है। दरअसल, इसको समझने के लिए कुछ दिन पहले का जिक्र करना जरूरी है।

पुलवामा अटैक के बाद इजरयाल ने खुलेतौर पर हिंदुस्तान को पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था। इतना ही नहीं इजरायल ने यहां तक कहा था कि वह इसके लिए हिंदुस्तान को हर संभव सहायता करने को तैयार है। इजरायल की तरफ से यहां तक कहा गया कि वह पाकिस्‍तान के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करे जैसी वह फिलीस्‍तीन के खिलाफ करता है।

फोटोः फाइल

Related News