अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, कश्मीर ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के इन जगहों पर भी करता है दावा

img

नई दिल्ली॥ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए नए मैप में हिंदुस्तानी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, जूनागढ़ एवं मानवदार को दिखाए जाने पर कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल ने तीखा हमला बोला है। पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत के चलते उसे एक बार फिर से विश्व के सामने जलील होना पड़ रहा है।

Imran khan

खबर के मुताबिक, बीते वर्ष पांच अगस्त को मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से हटाए गए धारा 370 को 1 वर्ष पूरा करने के मौके पर तिलमिलाए पाकिस्तान ने अपना नया राजनीतिक मैप जारी किया है। इस मानचित्र में पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के कई जगहों पर अपना दावा जताया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने बताया कि ये मैप कैबिनेट और विपक्षी पार्टियों की सहमति से पास किया गया है और आज से ऑफिशियल तौर पर सभी जगहों पर इसी मानचित्र का प्रयोग किया जाएगा। पड़ोसी पाकिस्तान के इस नए मानचिक्ष को लेकर हिंदुस्तान की तरफ से जवाब दिया गया है।

हिंदुस्तान ने कहा है कि हमने पाकिस्तान के तथाकथित “राजनीतिक मैप” को देखा है जिसे पीएम इमरान खान द्वारा जारी किया गया है, ये हिंदुस्तानी राज्य गुजरात, हमारे केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्रीय अटूट दावों की राजनीतिक गैर-बराबरी में एक कवायद है। इन हास्यास्पद दावों की न तो कानूनी वैधता है और न ही अंतर्राष्ट्रीय विश्वसनीयता, हकीकत में, ये सिर्फ सरहद पार आतंक की मदद से क्षेत्रीय विस्तार की पाकिस्तान की सनक की वास्तविकता की पुष्टि करता है।

Related News