हिंदुस्तान और नेपाल के विवाद में अब कूदा पाकिस्तान, पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात

img

देहरादून॥ हिंदुस्तान-नेपाल के बीच सरहद विवाद में अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने हिंदुस्तान के पड़ोसी देशों के बहाने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और एक बार फिर कश्मीर राग अलापा।

imran khan

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने लिखा कि हिंदुत्व सुप्रेमेसिस्ट मोदी सरकार अहंकार से पूर्ण विस्तारवादी नीतियों के साथ हिंदुस्तान पड़ोसी देशों के लिए खतरा बन गया है। बांग्लादेश को CAA के जरिए और नेपाल-चीन के लिए सरहद विवाद से हिंदुस्तान खतरा पेश कर रहा है। वहीं, पाकिस्तान के विरूद्द हिंदुस्तान झूठे फ्लैग ऑपरेशन चलाकर मुश्किलें पैदा कर रहा है।

पाक पीएम ने नेपाल के बहाने कश्मीर का रोना भी रोया। इमरान ने आगे लिखा कि और हिंदुस्तान ये सब कश्मीर पर अवैध कब्जे, जेनेवा संधि के अंतर्गत युद्ध अपराध को अंजाम देने और पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर पर दावा पेश करने के बाद कर रहा है। मैंने हमेशा से कहा है कि मुस्लिमों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वाली फासीवादी केन्द्र सरकार सिर्फ हिंदुस्तानी अल्पसंख्यकों के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरा है।

पढ़िए-चीन के छक्के छुड़ाएगी ये मिसाइल, पाकिस्तान के जानी-दुश्मन के पास भी है ये हथियार

8 मई को हिंदुस्तान ने लिपुलेख से होकर गुजरने वाली कैलाश मानसरोवर लिंक रोड का उद्घाटन किया था जिसको लेकर नेपाल ने विरोध दर्ज कराया था। नेपाल उत्तराखंड राज्य के लिपुलेख कालापानी, और लिम्पियाधुरा पर अपना दावा पेश करता है और उसने इन तीनों क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक नया नक्शा भी जारी किया है।

Related News