पाकिस्तान- एक सिख तीन महीने बाद बेहोश मिला, 4 लोग अरेस्ट

img

पेशावर॥ पाकिस्तान में पेशावर से तीन महीने पहले अपहृत (Kidnapped) सिख युवक बेहोश मिला है। वह बेहोशी की हालत में उत्तर पश्चिम स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक गांव में मिला। उसके साथ मारपीट करने के आरोप में चार लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Kidnapped

पेशावर से 20 वर्षीय अविनाश सिंह को गुलबर्ग इलाके से 28 फरवरी को अपहृत किया गया था। वह तीन माह बाद कोहाट जिले के लाची तहसील के पास एक गांव में पाया गया। गंभीर अवस्था में उसे पेशावर स्थित लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

परिवार का कहना है कि अपहर्ताओं की पिटाई से युवक बेसुध हो चुका है। पिछले महीने सिख समुदाय के लोगों ने पेशावर शहर में प्रदर्शन कर खैबर पख्तूनख्वा सरकार से अपहृत युवक को मुक्त कराने की मांग की थी। सिख नेता सरदार परविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। उनका कहना था कि युवक को असामाजिक तत्वों ने अगवा किया है।

Related News