टीम इंडिया के साथ कहीं भी खेलने को तैयार है पाकिस्तान : वसीम

img

नई दिल्ली ।। PCB के नये सीईओ वसीम खान ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ कहीं भी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। वसीम ने टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की इच्छा जताई है। अब पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि दोनों देश भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फिर से शुरू होते देखना चाहते हैं।

मगर इसके लिए दोनों टीमों के बोर्ड को अपनी-अपनी सरकारों से मंजूरी लेनी है। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच जल्द ही क्रिकेट शुरू हो जाए। इसके लिए हम भारत से कहीं भी खेलने को तैयार हैं। मगर अहम यही है कि दोनों देश क्रिकेट खेलें। वसीम ने साथ ही कहा कि क्रिकेट दोनों देशों के लोगों को पास लाने का अच्छा जरिया है।

पढ़िए-कभी 200 रुपए के लिए खेलता था क्रिकेट, इस दिग्गज को गेंद डालकर चमकाई अपनी किस्मत !

फिलहाल पाकिस्तान की टीम एक दशके के बाद श्रीलंका के साथ अपनी धरती पर खेल रही है। साल 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से परहेज ही किया है। वसीम ने इन खबरों को भी खारिज कर दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका को पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी करने को लेकर श्रीलंकाई बोर्ड को पैसे भी दिए थे। उन्होंने कहा कि हमने श्रीलंका को एक भी पैसा नहीं दिया है। वे बिना कोई पैसा लिए पाकिस्तान में खेलने आए हैं।

Related News