बड़ा बेशर्म निकला पाकिस्तान, अब हिंदुस्तान के खिलाफ चल रहा ये नई चाल

img

लाहौर॥ पाकिस्तान एक ऐसा देश जो J&K मामले में कई बार मुंह की खाने के बाद भी अपनी करतूतों से बाज आने को तैयार नहीं है। हर बार इंटरनेशनल स्तर पर पाकिस्तान J&K के मुद्दे को उठाने की कोशिश करता रहा है और ये सिलसिला बीते वर्ष अगस्त महीने से ही शुरु है। अब एक बार फिर से पाकिस्तान इसी मकसद से यूएन भाषण में J&K के मानवाधिकार का मुद्दा उठाने की तैयारी में है।

आज मंगलवार को जेनेवा में होने वाली संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) के सत्र के अंतिम वक्त पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अलग हो गए। जिसके पश्चात ऐसा बताया जा रहा है कि UN में पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शीरीन मजारी हिस्सा लेंगी। शीरीन मजारी वहीं हैं, जिन्होंने पहले यूरोपीय संघ पर आरोप लगाया था कि कश्मीर में हिंदुस्तान द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन का उल्लेख न करके भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि पाकिस्तान धार्मिक उत्पीड़न को लेकर बात करने के लिए सीएए का मुद्दा उठा सकता है। बता दें कि नागरिकता कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आए नागरिकों को हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करता है।

वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् को भारतीय प्रतिनिधि विकास स्वरुप, सचिव (वेस्ट) कल यानि 26 फरवरी बुधवार को संबोधित करेंगे। उनसे उम्मीद जताई जा रही है कि वह पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों का उत्तर देंगे। वहीं UNHRC में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की तरह पाकिस्तान के पास अपने करीबी सहयोगियों यानि मलेशिया और तुर्की का साथ नहीं होगा। साथ ही पाकिस्तान का सच्चा मित्र चीन भी UNHRC का सदस्य नहीं है।

पढ़िए-जब ताजमहल की चक्कर में भिखारी बन गए थे डोनाल्ड ट्रंप, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Related News