CORONA से पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर

img

नई दिल्ली ।। पूरे विश्व में मौत का तांडव मचा रहे CORONA से प्रतिदिन हजारों मृत्यु हो रही है। इसी बीच कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित पाकिस्तान के महान स्क्वैश प्लेयर आज़म खान कोरोना के घातक वायरस के संक्रमण में आने से काल के गाल में समा गए है।

1959- 61 के बीच ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आज़म खान ने अपने शरीर में बदलते हुए लक्षण को देखते हुए बीते हफ्ते COVID-19 का परीक्षण कराया था जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे और शनिवार को लन्दन के ईलिंग हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे।

आपको बता दें की दिग्गज खिलाड़ी हाशिम खान के छोटे भाई आजम खान स्क्वैश के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार थे। उन्होंने एचलिश टेंडन की चोट और और 1962 में अपने 14 वर्षीय बेटे की दु:खद मौत के कारण खेलना छोड़ दिया था। हालांकि वे दो वर्ष बाद अपनी चोट से उबर गए लेकिन उन्होंने बताया की वे अपने बेटे की मौत के दुख से नहीं उबर पा रहे है।

पढ़िए-इस मैच में DHONI ने किया था सहवाग के साथ ओपनिंग, मचाया था धमाल, देखिए स्कोरबोर्ड

आज़म खान का जन्म पाकिस्तान के छोटे से गाँव नवाक़िले में हुआ था जहां से जहांगीर खान, जांसर खान जैसे विश्व स्क्वैश चैंपियन निकले। आजम खान 1956 में इंग्लैंड में बस गए थे। उन्होंने सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नामेंट, यूएस ओपन जीता था।

Related News