इस कंपनी के बैट से क्रिकेट खेलते हैं पाकिस्तानी कप्तान, पिछले साल हुआ था सौदा

img

बीते कल को यूएई में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए T20 क्रिकेट मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने इंडिया को मात देकर वर्ल्ड कप में इंडिया के विरूद्ध चला आ रहा 29 साल का सूखा खत्म कर दिया।

Babar Azam bat company

इस मुकाबले से पहले से ही पाकिस्‍तानी क्र‍िकेट टीम के कप्‍तान बाबर आजम के बहुत चर्चे थे और मैच के बाद तो वो पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन गए हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रविवार को टीम की भारत पर पहली वर्ल्ड कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

24 अक्टूबर के मुकाबले में बाबर आजम के बल्ले से धुंआधार 68 रन निकले और वह नॉट आउट रहे। बाबर आजम जिस बल्ले से खेलते हैं वह ब्रिटेन की कंपनी ग्रे निकोल्स है। कंपनी बैट, बैटिंग ग्लव्स, बॉल, पैड, एथलेटिक शूज, टीम यूनिफॉर्म और बैग्स मैन्युफैक्चर करती है। ग्रे निकोल्स 1855 में शुरू हुई थी। इसकी पेरेंट कंपनी ग्रे अंतराराष्ट्रीय है।

पिछले साल हुआ था सौदा

ग्रे निकोल्स और बाबर आजम के मध्य समझौता पिछले साल दिसंबर में हुआ था। तब से बाबर आजम इसी कंपनी का बल्ला इस्तेमाल कर रहे हैं। साल 2021 में वह ग्रे निकोल्स के Blue MAAX बैट का यूज कर रहे हैं।

Related News