पाकिस्तानी कोच ने कहा- अगर इंडिया के ये 2 बैट्समैन हो गए जल्दी OUT, तो समझों हमारी जीत पक्की!

img

T20 विश्वकप 2021 में टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से पड़ेगा। ये मैच बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, क्रिकेट प्रेमियों के लिए। ऐसे में आज हम आपको उन दो भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बातएंगे जिससे पूरी पाकिस्तान टीम डरती है। दरअसल, पाक के बल्लेबाजी केच मैथ्यू हैडन ने इंडिया के 2 बल्लेबाजों को पाकिस्तान के लिए खतरा बताया है।

team india

पाक के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हैडन का मानना है कि अगर इंडिया के इन दो बल्लेबाजों का विकेट जल्दी गर गया तो पाकिस्तान को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। आईये जानते हैं उन दो बल्लेबाजों के बारे में।

पाकिस्तान के बैटिंग कोच ने कहा है कि मैंने भारतीय क्रिकेट को बहुत नजदीक से फॉलो किया है। मैंने लोकेश राहुल को बेहतर होते देखा है। जो कि पाक के लिए बहुत बड़ाखतरा हैं। मैंने उन्हें एक लड़के के तौर पर आगे बढ़ते हुए देखा है। मैंने उनका संघर्ष भी देखा है और टी20 फॉर्मेट में उसका दबदबा कायम है। मैंने रिषभ पंत को भी देखा है, वो कैसे गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त कर सकता है। क्योंकि उन्हें मौका मिला है और वह चीजों को उसी प्रकार देखता है।

पहला क्रिकेटर

भारत के युवा ओपनर (लोकेश राहुल) वर्तमान विश्वकप में शानदार लय में है। उन्होंने दोनों प्रेक्टिस मुकाबले में लाजवाब पारियां खेली हैं जब वे अपनी फॉर्म में होते हैं तो किसी भी बॉलिंग क्रम की बखिया उधेड़ सकते हैं। आईपीएल 2021 में उन्होंने 600 से ज्यादा रन ठोके थे। केएल पारी की शुरुआत में बहुत ही खतरनाक खेल दिखाते हैं।

दूसरा क्रिकेटर

इस विकेटकीपर बैट्समैन (ऋषभ पंत) ने अपनी आक्रामक बैटिंग से नाम कमाया है ऋषभ एक हाथ से छक्के लगाने में बहुत ही माहिर हैं। जिसे देख दर्शक बहुत ही रोमांचित होते हैं। लॉस्ट ओवरों में उन्हें रोकना आसान नहीं है जब वो अपनी लय में होते हैं तो गेंदबाजों की धुनाई करते उन्हें वक्त नहीं लगता है।

Related News