पाकिस्तानी क्रिकेटर मसीहा बनकर आए, CORONA के लिए किया ऐसा काम जो अभी तक इमरान खान ने नहीं किया

img

लाहौर ।। पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी आम लोगों की सहायता के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं । अफरीदी पाकिस्तान में राशन से लेकर हैंड सैनेटाइजर बांट रहे हैं। शाहिद अफऱीदी ने 21 मार्च 2020 से ही वीडियो ट्वीट करके लोगों में CORONA VIRUS के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।

शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन इस दौरान लोगों में राशन बांटने के साथ-साथ जगह सैनेटाइजर भी लगा रहे हैं। अफरीदी ने अपने पिता साहिबजादा फज़ल के नाम पर रहमान चैरिटी हॉस्पिटल में एक आइसोलेशन वॉर्ड भी बनाया है। साल 2014 में अपने पिता की मृत्यू के बाद उन्होंने अफरीदी ने 2014 में अपना फाउंडेशन शुरू किया और साथ ही ये हॉस्पिटल भी बनवाया था।

अफरीदी के इन प्रयासों की बेहद तारीफ हो रही है। वह अपने देश के हीरो बन गए हैं। इससे पहले कई दिग्गज सहायता के लिए आगे आ चुके हैं। विश्व के कई बड़े ओलिंपियन अपनी अहम चीजों को दान कर चुके हैं जिनपर बोली लगाई जा रही है। फ्रांस के रहने वाले फुटबॉलर पॉल पोग्बा ब्रिटिश स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं।

पढ़िए-WHO ने अफवाहों को लेकर किया आगाह, हवा से नहीं फैलता CORONA वायरस बल्कि इस चीज़ से होता है

 

Related News