CORONA की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज की हुई मौत, टीम में दौड़ी शोक की लहर

img

नई दिल्ली ।। पाकिस्तान के पूर्व सीनियर क्रिकेटर जफर सरफराज की CORONA__VIRUS से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई है। जिओ टीवी ने हॉस्पिटल के सूत्रों के हवाले से बताया कि सरफराज ने सोमवार देर रात लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में CORONA__VIRUS के कारण दम तोड़ दिया। तो वहीं खबर लगते ही टीम में शोक की लहर दौड़ गई।

50 वर्षीय सरफराज पाकिस्तान के पहले पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनकी CORONA__VIRUS के कारण मौत हुई है। पिछले मंगलवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और वह बीते तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे। सरफराज ने 1988 से 1994 के बीच प्रथम श्रेणी और 1990 से 1992 के बीच लिस्ट-ए क्रिकेट खेला था।

उन्होंने पेशावर के लिए 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 616 रन बनाए थे। वह 2000 के मध्य में पेशावर की सीनियर और अंडर-19 टीम के कोच भी थे। कोरोना के कारण ही बीते महीने पाकिस्तान के पूर्व शतरंज खिलाड़ी आजम खान का 95 साल की उम्र में मौत हो गई थी। पाकिस्तान में CORONA__VIRUS से अब तक 96 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पढ़िए-इस खतरनाक ऑलराउंडर को बेंचकर CSK ने कर दी बहुत बड़ी गलती, पछताते हैं अब

Related News