हाफिज सईद को बचाने के लिए पाकिस्तान की नापाक चाल, दिया ये बहाना

img

पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर अपना रवैया साफ़ नहीं कर रहा है. इसी बीच आतंकवाद पर लगाम को लेकर पाकिस्तान सरकार का दिखावा एक बार फिर सामने आ गया है और मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद पर होने वाली सुनवाई लगातार तीसरी बार फिर टाल दी गई है.

आपको बता दें कि टेरर फंडिंग के मामले में आतंकी हाफिज सईद और उसके करीबियों पर लाहौर की एक अदालत में सुनवाई होनी थी. लेकिन उसे फिर कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका. और इसका कारण पाकिस्तान में हो रही वकीलों की हड़ताल बताया गया है.

कोर्ट के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि हड़ताल की वजह से गिरफ्तार वकीलों के अलावा किसी भी मामले से जुड़े संदिग्ध या गवाह को एटीसी अदालत के समक्ष पेश नहीं किया गया है.

बताया गया कि लाहौर के अस्पताल में उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार अपने साथियों को रिहा करने की मांग को लेकर वकील पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के चलते कोर्ट ने सुनवाई 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है.

यह पहला मामला नहीं है जब प्रतिबंधित जमाद-उद दावा प्रमुख हाफिज सईद पर लाहौर स्थित एक अदालत में टेरर फंडिंग को लेकर आरोप नहीं तय हो पाए हैं.

इससे पहले भी इस हाई प्रोफाइल सुनवाई के लिए कोर्ट में हाफिज सईद की पेशी तो हुई लेकिन मामले के एक अन्य आरोपी मालिक जफर को अधिकारी पेश ही नहीं कर पाए थे. उस बार भी सुनवाई टाल दी गई थी.

Related News