Maharashtra में फिर घटी पालघर जैसी घटना, बच्चा चोर समझकर साधुओं को पीटा, Watch Video

img

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले में एक बार फिर से पाल घर जैसी घटना दोहराई गई है। यहाँ मथुरा के 4 साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है। बुलेरो कार में सवार साधुओं ने स्थानीय लोगों से रास्ता पूछ लिया था इस पर लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझ लिया। ये अफवाह इतनी तेजी से इलाके में फैल गई के देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और उन्हें बुरी तरह पीट डाला। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उधर पुलिस का कहना है कि साधुओं की तरफ से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज की जांच करके कार्रवाई की जा सकती है। बताया जा रहा है यूपी के मथुरा जिले  के रहने वाले ये चारों  साधु सांगली जिले के लवांगा गांव में पहुंचे थे और उन्हें पंधरपुर जाना था। वे सभी सोमवार को एक मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुक गए थे। इसके बाद मंगलवार को वह जब आगे की यात्रा पर निकले तो उन्होंने  एक लड़के से रास्ता पूछ लिया था तभी  कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि ये लोग बच्चा चोर गैंग  सदस्य हैं। देखते ही देखते भीड़  उन पर टूट पड़ी और सभी साधुओं की जमकर पिटाई कर दी।(Maharashtra)

खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि वे बच्चा चोर नहीं बल्कि मथुरा के पंचदशनाम जूना अखाड़ा के साधु थे। सांगली के एसपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि सांगली में ग्रामीणों द्वारा 4 साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों को संदेह था कि वे बच्चा चुराने वाले गैंग के सदस्य है जिस अपर उन्होंने उन सबकी पिटाई कर दी। एसपी दीक्षित ने कहा कि इस मामले में पुलिस को अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन वायरल वीडियोज  के आधार पर केस की छानबीन की जा रही है।(Maharashtra)

बता दें कि भाजपा के समर्थन वाली एकनाथ शिंदे सरकार में इस तरह की घटना पर विपक्ष हमला कर सकता है। दरअसल उद्धव ठाकरे सरकार के कार्यकाल में एक साधु की हत्या पर काफी बवाल मचा था और भाजपा ने इसे लेकर शिवसेना पर हमला बोला था। भाजपा ने कहा था कि साधु पर हमला होना हिंदुत्व पर अटैक की तरह है और शिवसेना ने हिंदुत्व से समझौता कर लिया है। (Maharashtra)

Uttarakhand News : स्कूल में बाथरूम की छत गिरने से बच्ची की मौत, दो अन्य बच्चे घायल

Azam Khan को पड़ा दिल का दौरा, गंगाराम अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की एंजियोप्लास्टी

Related News