Pandemic crisis: देश में फिर बढ़ रहा कोरोना, इतने फीसदी से अधिक दर्ज हुए मामले

img

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका (Pandemic crisis) बढ़ गयी है। पिछले दिन से 12 फीसदी अधिक कोविड मामले आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 47,092 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे 509 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 35,181 लोग इस जानलेवा संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। देश में 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए हैं।

corona case - Pandemic crisis

गौरतलब है कि भारत में सबसे अधिक तेजी से कोरोना मामले केरल में बढ़ रहे हैं। केरल में कोविड संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 173 और लोगों की जान गयी। नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 90 हजार 36 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई। (Pandemic crisis)

देश में कोरोना महामारी के अब तक के कुल तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 39 हजार 529 लोगों की जाना जा चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। (Pandemic crisis)

कुल 3 लाख 89 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। (Pandemic crisis)

Online Meeting में लाइव थीं मंत्री, पीछे से आ गया बेटा, दिखाने लगा ऐसी चीज की शर्म से हो गयीं पानी-पानी 

Related News