दुर्गा मां की आरती करते हुए पंडित जी ने किया धुनुची नृत्य, देखें वीडियो

img

डांस एक ऐसी चीज है जो हर किसी को पसंद आती है और ख़ुशी के मौके पर अक्सर डांस का कार्यक्रम होता है। बच्चे हो या जवान या फिर बूढ़े हर किसी को नाचने में मजा आता है। डांस करने का हर किसी का अपना अलग स्टाइल होता है। सोशल मीडिया पर भी अक्सर किसी न किसी का डांस वायरल होता रहता है। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पंडित जी का डांस खूब वायरल हो रहा है।

viral video

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित जी दुर्गा मां की मूर्ति के सामने खड़े होकर उनकी आरती कर रहे हैं और साथ में नृत्य भी कर रहे हैं। उनके हाथ में धुनुची भी है। धुनुची अगरबत्ती जैसी दिखती है और इसका प्रयोग अधिकतर आरती के समय किया जाता है। खासकर की दुर्गा मां की आरती के समय अक्सर लोग अगरबत्ती पकड़कर धुनुची नृत्य करते हैं। पंडित जी ने भी ऐसे ही डांस किया। इसके साथ ही बैकग्राउन्ड में Manike Mage Hithe सॉन्ग बज रहा है।

पंडित जी के इस डांस को अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ‘हर किसी को डांस करने और लाइफ एन्जॉय करने का हक है’ तो वहीं कोई बोला कि ‘पंडित जी माता रानी की भक्ति में लीन होकर दिल से नाचे हैं।’ यूजर्स पंडित जी के डांस को न सिर्फ देख रहे हैं बल्कि शेयर भी खूब कर रहे हैं।

माणिके मगे हिते (Manike Mage Hithe) मूल रूप से सतीशन रथनायका का गाना है जो 2020 में आया था। हालांकि जब इसे श्रीलंकाई सिंगर योहानी दिलोका डी सिल्वा (Yohani Diloka De Silva) ने अपने अंदाज में गाया तो ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

Related News