img

IPL का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो चुका है और IPL के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने CSK को हरा दिया। चेन्नई के धुरंधर बल्लेबाज रितुराज ने 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर गुजरात के गेंदबाजों की नींद उड़ा दी थी।

हालाँकि, रितुराज की पारी विफल रही क्योंकि GT ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया। रितुराज को लेकर विपक्षी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। हार्दिक ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि रितुराज भारतीय क्रिकेट के लिए बेस्ट प्रदर्शन करेंगे। रितुराज ने 50 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाए। रितुराज की आक्रामक पारी के दम पर चेन्नई की टीम 178 रन तक ही पहुंच सकी.

मैच के बाद हार्दिक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'रितुराज ने जो शॉट लगाए वो बहुत बेहतरीन थे। यदि वो ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह भारतीय क्रिकेट के लिए बेस्ट प्रदर्शन करेंगे। वक्त आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उनके साथ होगी।' हम जानते हैं कि वह कितने महान खिलाड़ी हैं। हमें लगा था कि चेन्नई 220 से 230 रन तक पहुंच जाएगी। रितुराज को गेंदबाजी करने में हमें परेशानी हो रही थी। मुझे लगा कि हम उससे छुटकारा नहीं पा सकते।

पंड्या ने गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, मेरे और शुभमन गिल के विकेटों के बाद हमारी टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. मगर राहुल तेवतिया ने एक बार फिर बेहतरीन बैटिंग की और राशिद ने भी दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं। रितुराज ने इन मैचों में कुल 135 रन बनाए हैं।

--Advertisement--