यात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ से इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 07 मार्च से

img

रेलवे प्रशासन सीतापुर के रास्ते 05086 लखनऊ जंक्शन-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 07 मार्च से प्रतिदिन करेगा। इससे छात्रों, मजदूरों के साथ अन्य दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

'Cantonment railway station

रेलवे प्रशासन के अनुसार लखनऊ से मैलानी के बीच सीतापुर के रास्ते 02 अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ीें अप-डाउन में 07 मार्च से प्रतिदिन चलाई जाएंगी। इन रेलगाड़ियों का ठहराव पैसेंजर की तरह सभी स्टेशनों पर किया जाएगा, लेकिन किराया एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का ही लिया जाएगा।

लखनऊ-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (05086) लखनऊ जंक्शन से 07 मार्च से प्रतिदिन सुबह 6:20 बजे रवाना होगी। यह रेलगाड़ी ऐशबाग से 6:33 बजे, लखनऊ सिटी से 6:42 बजे, डालीगंज से 6:51 बजे, मोहिबुल्लापुर से 7:02 बजे, बख्शी का तालाब से 7:13 बजे, इटौंजा से 7:25 बजे रवाना होगी। रेलगाड़ी अटरिया, मनवा, सिधौली,सुरैंचा हाल्ट,कमलापुर,बरई जलालपुर,खैरा होकर सीतापुर 8:52 बजे,लखीमपुर 10 बजे और गोलागोकरन नाथ 10:57 बजे और मैलानी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 05085 मैलानी-लखनऊ जंक्शन स्पेशल रेलगाड़ी 07 मार्च से प्रतिदिन मैलानी से दोपहर 03 बजे, गोलागोकरन नाथ से 3:39 बजे, लखीमपुर से शाम 4:34 बजे होकर सीतापुर से शाम 5:55 बजे,अटरिया से शाम 7:02 बजे, इटौंजा से 9:13 बजे, बख्शी का तालाब से 7:26 बजे, मोहिबुल्लापुर से 7:37 बजे,डालीगंज से 7:57 बजे, लखनऊ सिटी से रात 8:12 बजे, ऐशबाग से 8:24 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन रात 8:45 बजे पहुंचेगी।

इसके अलावा दूसरी स्पेशल रेलगाड़ी (05088) भी लखनऊ जंक्शन से मैलानी के बीच 07 मार्च से प्रतिदिन दोपहर 1:45 बजे चलाई जाएगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी ऐशबाग से 1:58 बजे, लखनऊ सिटी से 2:07 बजे, डालीगंज से 2:16 बजे, मोहिबुल्लापुर से 14:26 बजे, बख्शी का तालाब से 2:37 बजे और इटौंजा से 2:49 बजे छूटकर मैलानी स्टेशन पर शाम 7:50 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 05087 मैलानी-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 07 मार्च से मैलानी से सुबह 6:05 बजे चलकर इटौंजा से 10:11 बजे, बख्शी का तालाब से 10:26 बजे, मोहिबुल्लापुर से 10:42 बजे, डालीगंज से 10:58 बजे,लखनऊ सिटी से 11:17 बजे और ऐशबाग से 11:32 बजे चलकर दोपहर 12:10 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अफसर पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि लखनऊ जंक्शन से मैलानी तक दोनों अनारक्षित रेलगाड़ियों के संचालन के लिए रेलवे प्रशासन ने 07 मार्च से शेड्यूल जारी कर दिया है। अप-डाउन में अनारक्षित रेलगाड़ियों का ठहराव बड़े स्टेशनों के साथ सभी छोटे स्टेशनों पर भी किया जाएगा। इससे छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले छात्रों, मजदूरों के साथ अन्य दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

Related News