यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इन रेलगाड़ियों को किया कैंसिल
- 16 Views
- Amaan
- January 11, 2022
- Breaking news दिल्ली बड़ी खबरें राज्य राष्ट्रीय
कोविड-19 के बढ़ते केसों के मध्य रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली कई रेलगाड़ियों को अगले छह दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है. कई रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से टर्मिनेट किया गया है और कुछ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को डायवर्ट किया गया है। हालांकि रेलवे के इस फैसले की वजह बढ़ता कोविड-19 संक्रमण नहीं बल्कि तकनीकी काम है।
दरअसल, रेलगाड़ियों के बेहतर और सुरक्षित संचालन के लिए पटना और सोनपुर के बीच पाटलिपुत्र और पहलेजा घाट स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। यह 11 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगी। इसके चलते इस सेक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।
कैसिंल की गई हैं ये रेगाड़ियां
ट्रेन संख्या 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03291 पाटलिपुत्र-पटना पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03380 पटना-बरौनी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर, ट्रेन संख्या 05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, ट्रेन संख्या 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर, ट्रेन संख्या 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल।
तो वहीं ट्रेन संख्या 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस को 11 जनवरी से 16 जनवरी तक कैंसिल कर दिया गया है।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते