गरीबों की मदद के लिए आगे आए पठान भाई, दान में दिए 10 हजार किलो चावल

img

नई दिल्ली ।। CORONA___VIRUSके विरूद्ध देश इस समय एक मुश्किल जंग लड़ रहा है। हालांकि इस जंग में सहायता के हाथ निरंतर बढ़ रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने बड़े भाई यूसुफ पठान के साथ मिलकर जरुरतमंद लोगों के लिए आवश्यक सामग्री दान की।

दरअसल, पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इन्हीं लोगों की सहायता के लिए पठान बंधुओं ने जरूरतमंदों लोगों के लिए 10 हजार किलो ग्राम चावल और 700 किलो ग्राम आलू दान किए। इरफान पठान और यूसुफ पठान ने अपने गृहनगर बड़ौदा में ये सहायता दी है।

आपको बता दें कि गरीबों को चीनी-चावल मुहैया कराने का काम सबसे पहले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया था। सौरव गांगुली ने एक चावल कम्पनी के साथ मिलकर 50 लाख रुपए के चावल जरूरतमंद लोगों को दान दिए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने इस्कॉन मंदिर के साथ मिलकर लोगों के खाने का इंतजाम किया और वहीं 20,000 लोगों को खाना दिया।

पढ़िए-आरसीबी से हारने से मुझे नफरत थी, लेकिन अब इस टीम ने जीता दिल- गौतम गम्भीर

Related News