पवन जल्लाद बोला- फांसी के लिए 2 दिन काफी, अब रस्सी भी रेडीमेड आती है, 8 दिसंबर को दिल्ली जाऊंगा !

img

New Delhi. हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और मर्डर केस से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। वहीं इस घटना के बाद से ही निर्भया कांड के दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग भी तेज हो गई है। वैसे भी एक दोषी को छोड़कर बाकी दोषियों को लेकर कानूनी स्तर पर सभी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है तिहाड़ जेल में भी दोषियों को फांसी दिए जाने की तैयारी को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है।

निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी दिए जाने की तैयारी के संबंध में उत्तर प्रदेश के मेरठ के पवन जल्लाद ने बताया, “अभी तक तो मेरे पास अधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं आई है। सही बात तो ये है कि अब पहले की तरह से 10 दिन पहले सूचना नहीं दी जाती है। अब तो फांसी की तैयारी के लिए दो दिन काफी होते हैं। असल में सबसे ज्यादा वक्त रस्सी की तैयारी में लगता था और अब रेडीमेड आती है। बस उस पर थोड़ा सा काम करना होता है।

8 दिसम्बर को आ रहा हूं दिल्ली

पवन जल्लाद ने बताया कि वह 8 दिसंबर को दिल्ली आ रहा है। 10 दिसंबर तक दिल्ली में रहूंगा। तीन दिन तक दिल्ली में किस लिए आना हो रहा है इस पर बहुत कुरेदने के बाद पवन ने बताया कि वह एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं।

तिहाड़ जेल में निर्भया केस के दोषियों को फांसी दिए जाने की बात पर पवन जल्लाद ने बताया, मेरी अधिकारिक रूप से मेरठ की जेल में रिपोर्ट होती है। वहीं से मुझे हर महीने मानदेय भी मिलता है। इसलिए तिहाड़ जेल को जब मेरी जरूरत होगी तो वो पहले लखनऊ में जेल अफसरों को लैटर भेजेंगे। वहां से लैटर मेरठ आएगा और उसके बाद मुझे जानकारी मिलेगी। इस लैटर के मिलने के बाद ही मैं तिहाड़ जेल दिल्ली जाऊंगा। पवन जल्लाद ने ये सब बातें एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कही।

Related News