कांग्रेस को फिर लगा करारा झटका, जानें- वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने क्यों दिया इस्तीफा

img

कांग्रेस पार्टी से एक के बाद एक नेताओं के छोड़ने का सिलसिला रुक नहीं रहा। इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। इस्तीफे की घोषणा के साथ दिए बयान में उन्होंने कहा कि वह पार्टी की केरल ईकाई में चल रही गुटबाजी से नाराज हैं।

PC Chako

पीसी चाको ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है। प्रदेश में आगामी विधानसभा इलेक्शन से पहले पीसी चाको के इस्तीफे से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने कहा, “मैं पिछले कई दिनों से इस फैसले पर विचार-विमर्श कर रहा था। मैं केरल से आता हूं जहां कोई कांग्रेस पार्टी नहीं है। पार्टी दो धड़ों में काम करती है, एक हैं कांग्रेस (आई) और दूसरी कांग्रेस (ए)। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) वहां सिर्फ दो पार्टियों की समन्वय समिति के रूप में कार्य करती है।’

पीसी चाको ने आगे कहा कि वर्तमान में केरल में विधानसभा इलेक्शन का अहम वक्त है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि कांग्रेस वापस सत्ता में आए लेकिन पार्टी के शीर्ष नेता आपसी गुटबाजी में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “प्रदेश कांग्रेस की स्थिति को लेकर मैंने कई बार हाईकमान से संपर्क साधा और इसे समाप्त करने को लेकर उनसे हस्तक्षेप किए जाने की मांग की। लेकिन हाईकमान भी दोनों समूहों के तर्क और प्रक्रिया से ही सहमत दिख रही है।”

आपको बता दें कि पीसी चाको दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं। हालांकि 2020 में दिल्ली विधानसभा इलेक्शन में पार्टी को जीत नहीं दिला पाने की वजह से उन्होंने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

Related News