अजीबोगरीब: महज 30 साल की उम्र में 47 बच्चों का पिता बना ये शख्स, लेकिन बर्बाद हो गई डेटिंग लाइफ

img

एक शख्‍स का दावा है कि वह महज 30 साल की उम्र में 47 बच्‍चों के पिता बन गया है और जल्‍द ही वह 10 और बच्‍चों के पिता (बायोलॉजिकल फादर) बन जायेगा। इस दावे के साथ इस शख्स ने अपनी पीड़ा भी व्‍यक्‍त की है। उसने कहा कि ऐसा करने से उसकी डेटिंग लाइफ पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। दरअसल, ये शख्‍स एक स्‍पर्म डोनर हैं।

kale

एक रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का नाम केल गॉर्डी है और ये अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं। केल की उम्र अभी महज 30 साल है। उनका कहना है कि वह बहुत जल्‍द ही 57 बच्‍चों के बायोलॉजिकल फादर बन जाएंगे। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि केल गॉर्डी अब तक 47 से ज्‍यादा बच्‍चों के पिता बन चुके हैं। बावजूद इसके अपनी पीड़ा बताते हुए केल कहते हैं कि कुछ सालों पहले उनकी डेटिंग लाइफ औसत थी।

उन्‍होंने कई लोगों के साथ डेटिंग की लेकिन किसी के साथ भी वह लंबे समय तक रिलेशनशिप में नहीं रह पाए। वहीं अब केल थोड़ा दुखी नजर आते हैं। उनका कहना है अब महिलाएं उनसे तभी बात करती हैं, जब उन्‍हें बच्‍चा चाहिए होता है। रिपोर्ट के मुताबिक केल ने यह भी बताया जब उन्‍होंने स्‍पर्म डोनेट किया तो कई प्रेग्‍नेंसी काफी सफल रहीं।

इसी के बाद से महिलाओं ने उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर मैसेज करना शुरू कर दिया। मैसेज पर कई महिलाओं ने उनसे ये भी कहा कि वे अपने बच्‍चे के ‘बायोलॉजिक फादर’ को देखना चाहती थीं। इस दौरान केल ये भी बोले, ‘ दुर्भाग्‍यवश, अब कई महिलाएं मेरे साथ डेट करना पसंद नहीं करती हैं।’

1000 से अधिक महिलाओं ने स्‍पर्म के लिए किया संपर्क

रिपोर्ट में बताया गया है कि केल का दावा है कि अब तक 1000 से अधिक महिलाएं उसने स्‍पर्म के लिए संपर्क कर चुकी हैं। वहीं कई महिलाएं उन्‍हें उनके डोनेशन से पैदा हुए बच्‍चों के फोटो भी भेजती हैं।

Related News