पेगासस जासूसी मामले अब सच आएगा सामने, सुप्रीम कोर्ट ने उठाया ये बड़ा कदम

img

पेगासस मामले की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय (SC) टेक्निकल विशेषज्ञों की कमेटी का गठन करेगा। हालांकि अभी विशेषज्ञ के नाम तय नहीं हुए है। किंतु इस बारे में औपचारिक आदेश अगले हफ्ते ही आ पायेगा।

Supreme court

CJI एन वी रमना ने ओपन कोर्ट में दिग्गज वकील सी यू सिंह को इसकी सूचना दी। CJI ने कहा कि वो कमिटी बनाना चाहते हैं किंतु कुछ विशेषज्ञ ने निजी कारणों से कमिटी में शामिल होने में असमर्थता जताई है। इस कारण आदेश जारी करने में विलंब हो रहा है।

हालांकि यदि ऐसा ही आदेश आता है तो ये निश्चित तौर पर सरकार के लिए झटका होगा क्योंकि सरकार अपनी तरफ से कमेटी के गठन के बात कर रही थी। यदि अदालत खुद कमेटी तय करता है, सदस्यों के नाम चुनता है तो ये सरकार की दलीलों से एक प्रकार से असहमति ही होगी।

मुख्य जज एनवी. रमना ने अदालत में वकील को कहा कि उच्चतम न्यायालय (SC) इसी सप्ताह पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए टीम का गठन करना चाहती है। जिन लोगों को इस टीम में शामिल किया जाना है, उनमें से कुछ ने शामिल होने से मना किया है।

Related News