प्लेन में एयरहोस्टेस के साथ इतनी गंदी हरकते करते हैं लोग, शर्मिंदा करती है ये सच्चाई

img

अजब-गजब॥ कलयुग के इस दौर में युवतियां, मर्द के साथ हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है, अक्‍सर लोग सोचते है, कि एयर होस्टेस की लाइफस्टाइल बहुत आसान है, पर हम आपको बताना चाहेंगे कि ऐसा कुछ भी नहीं है। एक एयर होस्टेस की लाइफस्टाइल शानदार होती है, पर उसके अन्य पहलू भी हैं, जो हैरान कर देने वाले है।

दरअसल अंतराष्ट्रीय विमान की नौकरी बहुत ग्लैमरस हैं, और इनकी सैलरी भी हाई फाई होती हैं, पर इसके साथ ही इनको बहुत सी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, आपको बता दें कि एयर होस्टेजों को सबसे ज्यादा ख़राब व भद्दे अनुभवों का सामना करना पड़ता है। एयरलाइंस इंडस्ट्री के इन गंदे राजों पर पिछले दिनों एक रिसर्च किया गया।

इसमें एयरहोस्टेडस की कामकाज व जिंदगी से जुड़े कई पहलू सामने आए हैं, जिसमें ये देखा गया है कि इन एयरहोस्‍टेडस के साथ कई तरह की छेड़खानी की जा रही है, और साथ ही कुछ लोग तो इनको बहुत परेशान भी करते रहते है।

आपकी सूचना के लिये बता दें कि एयरहोस्टेस द्वारा बताया गया कि जब फ्लाइट ज्यादा वक्त लगाता है, उस दौरान फ्लाइट में बैठे पेसेंजर बहुत ज्यादा शराब पी लेते है, और फिर वह लोग विमान को अपना घर समझ बैठते हैं, शराब पीने के बाद जिस तरह से लोग घर में सोते हैं उसी तरह विमान में भी बिना कपड़े सोया करते हैं, जो की बहुत ही ख़राब लगता है और ये अंतराष्ट्रीय विमान में मान्य नहीं है, पर फिर भी पैसेंजर ऐसा करते रहते है।

पढ़िए-हनीमून पर मां को ले गई बेटी, दोनों के साथ ये गंदा खेल खेलता रहा दामाद फिर॰॰॰

रिसर्च के दौरान मिली सूचना के मुताबिक, एक पागल पैसंजर ने एयरहोस्टेस द्वारा प्रयोग किया जाने वाला इण्टरकॉम फ़ोन पर टॉयलेट कर दिया था, और इस वजह से विमान में काफी गन्दगी और बदबू आने लग गयी थी।

एक एक बार एक महिला यात्री भाग कर आई और मेरी गोद में आकर बैठ गयी उस दौरा एयर-होस्टेस ने सोचा की उन्हें टॉयलेट जाना होगा, पर ऐसा नहीं था, वह तो एयरहोस्टेस की गोद में बैठकर अंगूठा चूसने लगी, जब इसकी वजह पूछी गयी तब उसने बताया की वह अपनी घबराहट की दवाई खाना भूल गई।

कुछ योग करने वाले पैसेंजर भी आया करते हैं जो की सीट के बीच में होने वाली जगह पर बैठकर ही योग करना प्रारम्‍भ कर देते है, ये बहुत खराब लगता हैं और इस वजह से दूसरे पैसेंजर्स को बहुत परेशानी होती हैं और इसका खामियाजा एयरहोस्टेस को भुगतना पड़ता हैं।

Related News