Royal Enfield की इस धमाकेदार बाइक के क्रेजी हैं लोग, मात्र 120 सेकेण्ड में बिकी सारी यूनिट्स

img

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपनी 650 ट्विन्स एनिवर्सरी एडिशन की 120 यूनिट्स को सिर्फ 120 सेकेंड में बेचकर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। इस बाइक के प्रमुख ने. मिलान में EICMA 2021 में Royal Enfield 650 ट्विन एनिवर्सरी एडिशन मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया था।

Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड के अधिकारियों ने बताया था कि ग्लोबली पर इस स्पेशल एडिशन बाइक की सिर्फ 480 यूनिट ही उपलब्ध रहेगी जिसमें से वह भारतीय बाजार में 120 यूनिट बेचेगी। कंपनी ने अब अब रिकॉर्ड समय में बेचने का दावा किया है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन एनिवर्सरी एडिशन बाइक कस्टमर्स के लिए बीते दिवस यानी 6 दिसंबर को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराई गई थी।

भारतीय टीम ने डिज़ाइन और हैंडक्राफ्ट किया है (Royal Enfield)

रॉयल एनफील्ड की 120वीं एनिवर्सरी एडिशन को खास बनाने के लिए बाइक्स को कंपनी की यूके और भारतीय टीम ने डिज़ाइन और हैंडक्राफ्ट किया है। इस बाइक में यूनीक, रिच ब्लैक क्रोम टैंक दिया गया है। इसके साथ ही इसके टैंक को रॉयल एनफील्ड के चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में डेवलप किया गया है। बाइक के टैंक के साथ ही, पहली बार दोनों बाइक्स में पूरी तरह से ब्लैक्ड आउट पार्ट्स और ब्लैक कलर के इंजन, साइलेंसर व दूसरे एलिमेंट्स लगाए गए हैं।

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स फ्लाईस्क्रीन, इंजन गार्ड, हील गार्ड, टूरिंग और बार एंड मिरर जैसी एक्सेसरीज के साथ भी आती है। इसमें हैंडक्राफ्टेड टैंक बैजिंग भी दी गई है। हर बाइक को खास बनाने के लिए, टैंक टॉप बैज में मोटरसाइकिल का यूनीक सीरियल नंबर भी लिखा गया है। अब अगर रॉयल एनफील्ड 650 ट्वीन लिमिटेड एडिशन के इंजन की बात करें तो इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की ही तरह 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47 बीएचपी और 52 एनएम की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

 

Farmers Protest Update: विजय मार्च निकल कर आंदोलन खत्म करेंगे किसान, इन मुद्दों पर बनी सहमति!

Related News