बारिश रूकते ही दिल्ली में लोगों के सामने आई बड़ी मुसीबत, जानें अब क्यों डरा रहा मौसम

img

देशभर में मौसम धीरे धीरे करवट बदल रहा है। बारिश का सिलसिला एक फिर रूक गया और राजधानी दिल्ली में हवा से ठंडक महसूस हो रही है। तो वहीं बारिश रुकते ही हवा खराब होना शुरू हो गई है।

air pollution

पिछले 24 घंटे में राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में वर्षा की संभावना नहीं है। ऐसे में हवा और खराब हो सकती है।

इस वजह से खराब हुोगी हवा

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि तीन दिन के भीतर पराली का धुआं और स्थानीय स्तर पर होने वाला प्रदूषण हवा बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। दरअसल वर्षा का दौर रुकने और मौसम शुष्क होने की वजह से आने वाले दिनों में एक बार फिर दिल्ली की हवा खराब होने के संभावनाएं बन रही हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिनों बाद पराली जलाने की घटनाएं भी बढ़ेंगी। इससे हवा में पीएम 2.5 का स्तर भी बढ़ेगा। स्थानीय स्तर पर उड़ने वाली धूल व अन्य कारक भी दिल्ली की हवा में पीएम 10 के स्तर में इजाफा करेंगे।

पिछले 24 घंटे में पड़ोसी प्रदेशों में पराली जलाने की 348 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इससे हवा में पीएम2.5 के स्तर की 8 % हिस्सेदारी रही। बीते कल को हवा में गुणवत्ता 10 का स्तर 139 व गुणवत्ता 2.5 का स्तर 66 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। हालांकि, राहत की बात ये है कि दोनों कणों का स्तर लगभग ठीक ही रहा।

Related News