यहां के लोगों ने बिना किसी आदेश के खुद ही लगाया 10 दिन का लॉकडाउन!

img

कोविड-19 महामारी ने विश्व में कत्लेआम मचा रखा है। संसार के कई राष्ट्रों की तरह अब इंडिया में भी हालात बेकाबू हो चुके हैं। यहां रोजाना लाखों संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। यही नहीं इंडिया में कोरोना से होने वाली मौतें सबसे अधिक हो रही हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो वर्तमान इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है।

Lockdown

वायरस के बढ़ते मामलों का खौफ

वायरस पर रोक लगाने के लिए एक ओर प्रदेश सरकारें साप्ताहिक लॉकडाउन या सप्ताहभर के लिए लॉक डाउन लगा रही हैं। वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां आम नागरिक खुद ही लॉकडाउन लगाकर ऐहतिहात बरत रही हैं। ये मामला गुजरात में वलसाड शहर का है। यहां पर लोगों ने महामारी के बढ़ते केसों को देखते हुए दस दिन तक खुद से लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।

बीजेपी एमएलए और डीएम ने मिलकर लिया निर्णय

वलसाड के दुकानदारों तथा ताजिरों के संगठन ने डीएम आर आर रावल और बीजेपी एमएलए भरत पटेल संग बैठक करने के बाद ये निर्णय लिया। सोमवार को वलसाड जनपद में 71 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 6 रोगियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

वलसाड में कोरोना संक्रमित कुल केसों की संख्या 2,101 तक पहुंच चुकी है। सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में 416 मरीजों का उपचार जारी है। बता दें कि वलसाड में रविवार से 10 दिन का लॉकडाउन लागू करा गया है।

 

Related News