महामारी से जूझ रहे अमेरिका में लोगों को मिली बड़ी छूट, जानकर खुश से झूम उठी वहां की जनता

img

इजरायल की तर्ज पर अमेरिका सरकार ने भी अपने लोगों को मास्क उतारने की अनुमति दे दी है। बाइडेन प्रशासन ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, उन्हें बाहर निकलते समय मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें भीड़ से बचना होगा। वहीं भीड़भाड़ न हो वहां मास्क उतराने की इजाजत दी गई है।

biden

प्रेसिडेंट अमेरिका ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, खासकर अगर आप जवान हैं और ये सोच रहे हो कि वैक्सीन की आवश्यकता नहीं है तो अब आपके पास का इसे लगाने की अच्छी वजह होगी।

मास्क के बिना रह सकते हैं

यूएसए के अफसरों ने अपने नागरिकों को जानकारी दी है कि वे अधिकतर वक्त मास्क के बिना रह सकते हैं। स्वस्थ एजेंसी के मुताबिक अगर आपने पूरी तरह से टीका लगवा लिया है, तो आप हर चीज कर सकते हैं जो आपने महामारी के कारण करना बंद कर दिया था।

हालांकि एजेंसी ने बताया कि मास्क उन लोगों के लिए अहम है जो कंसर्ट में जाना चाहते हैं या कोई खेल देखने। यहां पर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। फिल्म थयेटरों या शॉपिंग के दौरान सबको मास्क लगाना लाजिमी है।

 

Related News