अब्दुर्रहमान की नेकी के मुरीद हुए लोग, हज यात्रा के लिए जोड़े गए रुपए से भूखों को खिलाया खाना

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 ने पूरे विश्व में भयंकर कहर बरपाया हुआ है। कोरोना संकट के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कई लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए है। इसी तरह का एक ओर वाकया इण्टरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Muslim

दरअसल कर्नाटक राज्य में अब्दुर्रहमान नाम के एक मुस्लिम शख्स ने दिनरात मजदूरी करके अपनी हज हात्रा के लिए रुपए इकठ्ठा किए थे, लेकिन उन्होंने इस रुपए को बिना सोचे समझे लॉकडाउन में फंसे मजदूरों का पेट भरने के लिए खर्च कर दिया।

इस खबर को सुनकर हर कोई अब्दुर्रहमान की दरियादिली की प्रशंसा कर रहा है। मंगलौर जनपद के बंतवाल निवासी 55 वर्षीय अब्दुर्रहमान की एक ही तमन्ना थी-मक्का-मदीना की हज यात्रा। इसके लिए उन्होंने रुपया भी एकत्र कर लिया था कि इस बीच कोविड-19 विश्व पर कहर बनकर टूट गया।

कोविड-19 संकट के कारण लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया। ऐसे में सभी कामगार घर बैठने को मजबूर हो गए। मजदूरों को बेबस देख अब्दुर्रहमान ने अपना सारा रुपया यात्रा करने की जगह लोगों को खाना ( Food ) खिलाने के लिए खर्च कर दिया।

पढि़ए-लॉकडाउन- रोजेदार पुलिस अफसर ने ड्यूटी के साथ की इबा़दत, सड़क किनारे पढ़ी नमाज़़

आपको बता दें कि अब्दुर्रहमान के बारे में जानकर हर कोई कह रहा है जहां एक ओर धर्म के नाम पर एक-दूसरे को बांटने की कोशिश हो रही है। वहीं इस मुश्किल वक्त में भी अब्दुर्रहमान हम लोगों के लिए मिसाल कायम कर रहे है, जिससे हम सब भी प्रेरणा ले सकते हैं और परेशानी में हर जरूरतमंद के काम आ सकते है।

Related News