लखनऊ की जनता को मिला अब तक का सबसे बड़ा झटका, इस चीज पर बढ़े 20 प्रतिशत दाम

img

लखनऊ की जनता को आज अब तक का सबसे बड़ा झटका मिला है। दरअसल, लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में दवाओं पर 20 प्रतिशत दाम बढ़ गए हैं। बता दें कि चीन में अभी हाल ही में आए ब्लैक आउट एवं कच्चे तेल की निरंतर बढ़ते भावों ने दवाओं को महंगाई का रोग दे दिया है।

people in lucknow

जानकारी के मुताबिक ड्रैगन से आने वाले कच्चे माल की कमी और परिवहन का खर्च बढ़ने के कारण राजधानी में दवाओं की प्राइस बीते ढाई माह में 18 से 20 % तक बढ़ गईं।

एक मशहूर फिजिशियन डॉ. केके शर्मा बताते हैं कि दवाओं के कच्चे माल को ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (API) बताया जाता है। ये लैब में बनाया गया रसायन होता है। जैसे बुखार उतारने की दवा क्रोसीन का एपीआई पैरासिटामॉल होता है। अधिकतर दवाओं का एपीआई ड्रैगन से आता है।

जीवन बचाने वाली दवाओं के चंक को ही देखें तो इसके लिए मिलने वाले रॉ मटेरियल में 50 % तक की कमी आई है। ये स्थिति अन्य दवाओं के API का भी है। थोक दवा विक्रेता मयंक रस्तोगी ने बताया कि बीते ढाई माह में जीवन रक्षक व अन्य दवाओं के दामों में 20 % तक का इजाफा हुआ है।

 

Related News