मुस्लिम परिवार के लोगों को ट्रक से रौंद कर मार डाला, पीएम बोले-आतंकी हमला

img

ओटावा/लंदन। लंदन में रविवार को मुस्लिम परिवार के पांच सदस्यों को एक युवक द्वारा ट्रक से रौंदने की घटना को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी हमला बताते हुए इसकी निंदा की है।

People of Muslim family were trampled to death by truck

हादसा नहीं बल्कि आतंकी हमला था

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने संबोधन में कहा कि लंदन के ओंटारियो में जिस हमले में पांच लोगों को काले रंग की एक पीकअप ट्रक ने रौंद दिया वो बेहद कायराना और नीच हिंसा है। यह हादसा नहीं बल्कि आतंकी हमला था। जो घृणा से प्रेरित और समुदाय विशेष के दिल पर किया गया।

पीड़ितों और संदिग्ध युवक के बीच पहले से कोई संबंध नहीं था

पुलिस के मुताबिक जांचकर्ताओं को विश्वास है कि यह जानबूझ कर किया गया था और इस्लामिक आस्था से जुड़े होने की वजह से इन लोगों को निशाना बनाया गया। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि पीड़ितों और संदिग्ध ईसाई युवक के बीच पहले से कोई संबंध नहीं था और वो एक-दूसरे को नहीं जानते थे।  20 साल के संदिग्ध हमलावर नथानिएल वेल्टमैन पर हत्या के चार और हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है। जिन चार लोगों की इसमें मौत हुई है उनमें 46 साल के सलमान अफजल, 44 साल की उनकी पत्नी मदीहा सलमान, इनकी 15 साल की बेटी युमना अफजल और सलमान अफजल की 74 साल की मां शामिल हैं। सलमान अफजल के 9 साल के बेटे फयाज अफजल को गंभीर चोट आई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

नफरत और इस्लामोफोबिया के खिलाफ खड़े होने की अपील की

मंगलवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बयान जारी कर लोगों से नफरत और इस्लामोफोबिया के खिलाफ खड़े होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें नफरत और इस्लामोफोबिया के खिलाफ खड़ा होना होगा और हमारी कौम को जागरूक करना होगा। कनाडा के प्रधानमंत्री ने मामले पर ट्वीट कर यह भी कहा है कि ‘इस्लामोफोबिया का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और यह घृणा खत्म होनी चाहिए।

Related News