नवरात्रों में सरकारी बैंकों का देश के लोगों को बड़ा तोहफा, अब मुफ्त में मिलेगा…

img

नई दिल्ली ।। यदि आपको इस वक्त रूपयों की आवश्यकता हैं और आप ऋण (उधार) लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि आज से देश के कई सरकारी बैंक लोन मेले का आयोजन कर रहे हैं। इस मेले में बैंक लोन देने की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे और जरुरतमंद उद्योगों के लिए लोन मुहैया कराएंगे।

देश के सरकारी बैंक 250 जिलों में लोन बांटने का काम करेंगे और यह लोन मेला 3 अक्टूबर यानी आज से शुरु हो रहा है। आज इस लोन मेले के प्रथम चरण की शुरुआत की जाएगी। इस लोन मेले का फोकस जेश के लघु और मध्यम व्यापारियों पर है। बैंक इस आयोजन में खुदरा ग्राहकों को भी शामिल करेंगे।

पढि़ए-चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटा, छात्रा की मौत

आपको बता दें कि इस मेले के दौरान बैंकों के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिससे कि त्योहारी सीजन में सभी लोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। यह मेला 3 अक्टूबर से शुरु होकर आगामी 4 दिनों तक चलेगा। इस खास आयोजन में लोन को वास्तविक समय में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कृषि लोन, ऑटो लोन, होम लोन और एजुकेशन लोन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Related News