30 साल से टॉयलेट का पानी पी रहे हैं इस अस्पताल के लोग, पोल खुली तो फूले प्रशासन के हाथ पांव

img

नई दिल्ली। भारत के अस्पताल खामियों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। इसकी वजह से कई बार मेडिकल विभाग और उसके अधिकारियों को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है लेकिन जापान के अस्पताल ने तो अव्यवस्था की हद पार कर दी। यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के एक सरकारी अस्पताल में लोग तीस साल से टॉयलेट का पानी पी रहे हैं। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब पता चला कि पीने के पानी के कई पाइप टॉयलेट से जुड़े हुए हैं। ये खबर सामने आते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

water

रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना जापान के ओसाका यूनिवर्सिटी अस्पताल की है। हालांकि इस अस्पताल में समय-समय पर पानी की जांच भी होती रहती थी लेकिन कभी किसी ने इस बात जानकारी नहीं दी कि पानी की क्वालिटी खराब है लेकिन बीते कुछ समय से पानी का स्वाद सही न होने की वजह से फिर से इसी जांच कराई गई तो सारा सच खुलकर सामने आया। जांच में पता चला कि अस्पताल परिसर के पानी के नलों का कनेक्शन गलत तरीके से किया गया है। इस मामले जब और अधिक जांच की गयी तो पता चला है कि पीने के पानी के पाइप टॉयलेट से जुड़े हुए थे।

इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पानी का ये कनेक्शन पिछले 30 सालों से ऐसे ही है। यह तबसे है जब साल1993 में यह अस्पताल खोला गया था। आश्चर्य की बात ये है कि अस्पताल के कर्मचारी और मरीज पिछले 30 सालों अपने हर काम के लिए यही पानी इस्तेमाल करते आ रहे हैं। फिलहाल इस मामले के सामने आते ही हड़कंप मच गया है। अस्पताल के निदेशक और उपाध्यक्ष कज़ुहिको नकातानी ने पूर्व रोगियों और स्टाफ के सदस्यों के नाम माफीनामा जारी किया।

Related News