बंदरों की दादागिरी से परेशान हैं इस गांव के लोग, दर्जनों लोगों को कर चुके हैं जख्मी

img

कुछ महीनो में होने वाले ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत इलेक्शन से पहले तटीय भद्रक जनपद के एक गांव के वोटरो ने सभी प्रत्याशी से अजीबोगरीब मांग की है। दरअसल यहां के वोटरों ने मांग की है कि दादागिरी करने वाले बंदरों को भगाया जाए नहीं तो वे इलेक्शन का बॉयकाट करेंगे।

Monkey

दरअसल, जनपद भद्रक के तलपड़ा ग्राम पंचायत के गोपगदाधरपुर गांव में बीते काफी महीनों में सिमियां (एक तरह का बंदर) की दादागिरी में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, इन बदमाश बंदरों के आंतक से घायल हुए कई लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। गांव के लोगों ने बताया कि 30 बंदरों का ग्रुप निरंतर ग्रामीणों पर हमला कर रहा है और इसी के चलते बंदरों के हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने अब अगले महीने होने वाले पंचायत इलेक्शन का बॉयकाट करने का निर्णय लिया है।

वहीं, जिला परिषद सदस्य चिंतामणि दास तिहिड़ी पंचायत समिति सदस्य पद के लिए इलेक्शन लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि यहां के लोग चाहते हैं कि उन्हें बंदरों से राहत दिलाने का पक्का आश्वासन मिले, नहीं तो वोट नहीं देंगे। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि पहले बंदर सब्जियां या फल खाते थे, मगर बीते दो महीने में वे बहुत ही ज्यादा हिंसक हो गए हैं। बीते दिनों एक महिला को इन बदमाश जानवारों ने पकड़कर कंधे पर काट लिया था। उसके बाद वो कई हफ्तों तक हॉस्पिटल में एडमिट थीं।

Related News