यूपी की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और इसकी शुरूआत हो गई : रवि किशन

img

देश में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के आज आ रहे रुझानों को लेकर BJP बहुत उत्साहित है। गोरखपुर से BJP सांसद रवि किशन ने कहा कि यूपी की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है। एक नया यूपी, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है। रवि किशन ने कहा कि विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, ‘ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा…यूपी में योगी आदित्यनाथ बा।’

MP Ravi Kishan

यूपी में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। सामने आ रहे रूझानों में बीजेपी की सरकार प्रदेश में बनती दिख रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर नजर आ रही है। सभी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इन सब के बीच अब गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपनी खुशी का इजाहर करते हुए योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि ‘ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा…यूपी में योगी आदित्यनाथ बा।’

गोरखपुर से BJP सांसद रवि किशन ने कहा कि यूपी की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है। एक नया यूपी, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है। रवि किशन ने कहा कि विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा…यूपी में योगी आदित्यनाथ बा।

यूपी में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है। यूपी में 2017 और 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बना रही है। इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी। तब कांग्रेस ने साल 1980 में 309, 1985 में 269 सीटों के साथ सरकार में आई थी।

Related News