उत्तराखंड वालों ने दिखाया अनूठा दारू प्रेम, गिरते ओलों के बीच भी लाइन में खड़े रहे लोग

img

देहरादून॥ लॉकडाउन में दारू अड्डों पर उमड़ती भारी भरकम भीड़ देखकर यदि कोई यूं कहे कि जितऩा अटूट रिश्ता शराब और बेहड़ों का होता है उसका कोई दूसरा सानी नहीं तो इसमें कोई परहेज़ नहीं होना चाहिए। पू़रे देश में लोगों ने दिखा दिया कि उनके और शराब के बीच कोई तीसरा आ ही नहीं सकता।

Capture

जी हां, यूं ही दारू को लेकर ढेरों किस्से और कहानियां गढ़े गए हैं। शराब की चाहत आदमी को किस हद तक ले जा सकती है, इसकी एक बानगी नैनीताल में देखने को मिली। मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के नैऩीताल में शराब के ठेके के बाहर जो दिखा वह देशभर में चर्चा का विषय बन गया।

नैनीताल में दारू का जुनूऩ कुछ ऐसा था कि जिले में मॉल रोड की एक शराब की दुकान के बाहर लोग जोरदार बारिश और ओले के बीच खड़े होकर शराब खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। अमूमऩ इस तरह के भयंकर मौसम में लोग अपने घरों में ही कैद रहते हैं। एक हैरानी कि बात ये रही कि लोगों में जल्दी शराब लेने की बेसब्री भी नहीं दिख रही थी, लोग छाते लगाए गिरते ओलों के बीच आराम से इंतजार करते दिखे।

पढ़िए-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर सोशल मीडिया उड़ रही ये अफवाह!

Related News