डिप्रेशन के शिकार लोग इस कमरे में रोकर कर सकते हैं मन हल्का, जानें कहां बनाया गया क्राइंग रूम

img

मैड्रिड। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब कि किसी के पास खुद के लिए भी समय का आभाव है ऐसे से मानसिक तनाव होना आम बात है। वहीं कोरोना काल ने इसमें और इजाफा हुआ। ऐसे में डिप्रेशन के शिकार लोग हमेशा किसी ऐसी जगह किए तलाश में रहते हैं जहां उन्हें उनके खराब मूड से थोड़ी राहत मिल सके। अब ऐसे लोगों के लिए स्पेन में खास क्राइंग रूम बनाया गया है, जहां बैठ कर लोग अपना मन हल्का कर सकते हैं।

depression

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में उदास लोगों के लिए ला लोलेरिया नामक यह क्राइंग रूम बनाया गया है।इस क्राइंग रूम में लोगों को ये महसूस कराया जाता है कि अगर वो किसी तनाव से गुजर रहे हैं, तो ये कोई बुरी बात नहीं है। इस अनोखे कमरे में घुसने के दरवाजे पर ही लिखा गया है ‘अंदर आइए और रो लीजिए’, ‘मुझे भी तनाव की बीमारी है’।

गौरतलब है कि स्पेन में डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में स्पेन में आत्महत्या से 3,671 लोगों की जान गई थी। इसी के मद्देनजर लोगों के लिए यहां यह अपनी तरह का अलग कमरा बनाया गया है। गुलाबी और बैंगनी रंग की थीम पर बने इस खास कमरे में पूरा माहौल इस तरह से तैयार किया गया है कि मानसिक तौर परेशान इंसान को यहां अपना गम भुलाकर अच्छा महसूस हो।

Related News