इस देश में महंगाई से परेशान है जनता, 14000 रुपए में बिक रहा शैंपू, एक किलो चीनी की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

img

वैसे तो नॉर्थ कोरिया में बीते कई वर्षों से खाने के कमी एक आम सी बात हो गई है, किंतु इस समय नॉर्थ कोरिया के स्थिति बहुत खराब हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार देश के पास केवल दो महीने का खाना बचा है। आलम ये हो गए हैं कि खुद किम जोंग उन को मानना पड़ा है कि नॉर्थ कोरिया के लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं।

North Korea Inflation

नॉर्थ कोरिया में आसमान पर पहुंची महंगाई

नॉर्थ कोरिया में चीनी, सोयाबिन तेल व आटे के भाव निरंतर बढ़ रहे हैं। नॉर्थ कोरिया में एक किलो मक्का की प्राइस 3137 वॉन तक पहुंच गई थी। ये 200 रुपए प्रति किलो के बराबर है। नॉर्थ कोरिया में जून 2021 में कीमतों में इजाफा शुरू हुआ था, जो अब आसमान पर पहुंच चुकी है।

नॉर्थ कोरिया में महंगाई की मार

  • कॉफी- 7300 रुपए प्रति किलो
  • चायपत्ती- 5100 रुपए प्रति किलो
  • शैंपू की बोतल- 14000 रुपए
  • मक्का- 204 रुपए प्रति किलो
  • केला- 3300 रुपए प्रति किलो
Related News