NewsPaper में छ्पे विज्ञापन ‘मेरा डेथ सर्टिफिकेट खो गया है… मिले तो लौटा देना’, को देखकर उड़े लोगों के होश

img

नई दिल्ली। अखबार (NewsPaper) में छपा एक ऐड इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप भी इस विज्ञापन के बारे में जानकर हैरान हो जायेंगे। वैसे तो हर दिन अखबारों में हजारों विज्ञापन छपते हैं लेकिन ये विज्ञापन अपने आप में अनोखा है। दरअसल, इस ऐड में एक जिंदा शख्स ने बताया है कि उसने अपना डेथ सर्टिफिकेट कहीं खो दिया है। है ना ये होश उड़ा देने वाला विज्ञापन! लोग इस बात से हैरान हो रहे हैं कि आखिरकार किसी जीवित व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट कैसे बन सकता है और यदि गलती से बन भी गया है तो उसके खो जाने पर अखबार के विज्ञापन देने के क्या जरूरत है और ये अख़बार (NewsPaper)  में कैसे छप सकता है जबकि एडवरटाइजमेंट छपवाने वाला शख्स खुद यह दावा कर रहा हो कि उसने अपना ही मृत्य प्रमाणपत्र खो दिया है।

07/09/2022 को बाजार में खोया डेथ सर्टिफिकेट

दरअसल, असम के होजाई जिले में स्थित लामडिंग के सिमुलताला निवासी रंजीत कुमार चक्रवर्ती ने अख़बार (NewsPaper)  में विज्ञापन छपवाया है। इस ऐड में लिखा है, ‘मैंने अपना डेथ सर्टिफिकेट खो दिया है। 07/09/2022 को लामडिंग बाजार में सुबह करीब 10:00 बजे यह मुझसे खो गया।’ इसके साथ ही उन्होंने डेथ सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना नाम भी लिखा है। अख़बार में छपे इस विज्ञापन में उनका पूरा पता भी लिखा हुआ है।

‘क्या स्वर्ग से शख्स मांग रहा अपना डेथ सर्टिफिकेट’

सोशल मीडिया यूजर्स अब इस विज्ञापन को लेकर खूब मजे ले रहे हैं। कई सारे मजेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। वहीं IPS अधिकारी रुपीन शर्मा ने भी इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘इट हैपंस ओनली इन इंडिया।’ वहीं, एक अन्य यूजर से लिखा- ‘क्या इस शख्स ने स्वर्ग से अपना डेथ सर्टिफिकेट खोने की सूचना दी है। कुछ यूजर्स भी ये पूछ रहे हैं कि अगर उन्हें खोया हुआ डेथ सर्टिफिकेट मिल भी गया तो उसे देने के लिए कहां जाएंगे। (NewsPaper)

Typhoon Noru ने इस देश में मचाई तबाही, चीन में भी दहशत, हैनान प्रांत में अलर्ट

Shardiya Navratri: दुर्गा सप्तशती के ये मंत्र दिलाते हैं धन, सौभाग्य और सफलता, जरूर जपें

Related News